बीएनएस के तहत धारा 140 का वर्णन
अपहरण और अब्डक्शन हालांकि अपहरण और अब्डक्शन एक जैसे ही समझे जाते हैं, भारतीय न्याय संहिता में इनके अलग-अलग मतलब बताए गए हैं। अब्डक्शन का मतलब है जब किसी को जोर-जबरदस्ती या झूठ बोलकर उनके देखभाल करने वाले से हटा लिया जाए। जबकि, अपहरण का मतलब है जब किसी छोटे बच्चे या मानसिक रूप से …


