क्या मैं एक दिन कोर्ट मैरिज कर सकता हूँ?
Kya Bhopal aur Jabalpur mein tatkal court marriage 1 ya 2 din ke andar ho sakti hai? Agar in jagahon par possible nahi hai, toh kaun-kaun se states ya cities hain jahan Hindu religion mein (without Special Marriage Act) sirf 1 din mein tatkal court marriage ho jati hai?

भारत में 1 दिन में कोर्ट मैरिज कानूनन संभव नहीं है, चाहे वह भोपाल, जबलपुर या कोई और शहर हो। सामान्यतः प्रक्रिया में 2 से 5 दिन लगते हैं, और अगर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हो, तो 30 दिन की नोटिस जरूरी होती है। हालांकि, आर्य समाज विवाह एक दिन में हो सकता है, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन SDM ऑफिस में होता है, जिसमें कुछ दिन लगते हैं। इसलिए त्वरित विवाह की योजना से पहले संबंधित SDM ऑफिस या किसी कानूनी विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें। अधिक कानूनी सहायता के लिए हमारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
Related Questions
24x7 Help
If we fall short of your expectation in any way, let us know
Payment Trust
All refunds come with no questions asked guarantee