यदि कोई कपल भाग जाए और पकड़ा जाए तो पुलिस क्या आरोप दर्ज करेगी?
Main puchna chahta hoon ki agar hum ghar se bhaag gaye hain aur hum dono baligh hain, aur humne court marriage nahi ki, aur ladki ke ghar walon ne police mein report darj karwa di, aur phir hum dono pakde gaye, toh police ladke ke upar kaunsa case lagayegi aur kya karegi?

सबसे पहले, यदि आप बालिग हैं, तो आपको कोर्ट से सुरक्षा प्राप्त करनी चाहिए। आप आर्टिकल 21 के तहत अपनी इच्छा के अनुसार लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं, क्योंकि यह भारतीय कानून के तहत कोई अपराध नहीं है। कोर्ट में याचिका दायर कर आप अपनी सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं। लिव-इन रिलेशनशिप का समर्थन भारतीय संविधान और उच्चतम न्यायालय ने किया है। यह सलाह दी जाती है कि आप एक विशेषज्ञ वकील से सलाह लें, जो आपको सर्वोत्तम कार्रवाई की दिशा में मार्गदर्शन करेगा। अधिक कानूनी सहायता के लिए हमारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
Related Questions
24x7 Help
If we fall short of your expectation in any way, let us know
Payment Trust
All refunds come with no questions asked guarantee