ब्लैकमेलिंग से कानूनी तौर पर कैसे निपटें?
Mera ex mujhe Instagram par fake account se blackmail kar raha hai. Woh mere logo ko follow karta hai aur meri private photos post karke mujhe harass karta hai.
अगर आपका एक्स आपको इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट से ब्लैकमेल कर रहा है, तो सबसे पहले उसे जवाब देना बंद कर दें और सारे चैट, फोटो और प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर संभालकर रखें। इंस्टाग्राम पर उस फेक अकाउंट और पोस्ट को रिपोर्ट करें। फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। जरूरत हो तो किसी साइबर वकील से सलाह लें ताकि कानूनी कार्रवाई और मजबूत की जा सके। अधिक कानूनी सहायता के लिए हमारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
Related Questions
24x7 Help
If we fall short of your expectation in any way, let us know
Payment Trust
All refunds come with no questions asked guarantee